Site icon NewSuperBharat

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की चार मोबाइल मेडिकल यूनिट कोरोना संक्रमण के बारे में जन-जन को जागरूक करेगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रकाश दरोच

बिलासपुर / 18 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लोगो के लिए एकवरदान सिद्ध हुई हैं इसके द्वारा सराहनीय कार्य किया जाता रहा है। जिला बिलासपुर में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की चार मोबाइल मेडिकल यूनिट हैं – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा झण्डूता, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा घुमारवीं, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा घवाडल, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा बिलासपुर इत्यादि जो लोगों के धर द्वार पंहुच कर न केवल विभिन प्रकार के रोगो की निःशुल्क जांच करते है बल्कि मौके पर उनका इलाज करते है।

उन्होंने बताया कि ये सभी यूनिट अब कोरोना महामारी के चलते पूरे जिला बिलासपुर में लोगों को कोविड-19 के बारे में धर-धर जाकर इसके फैलने का कारण, लक्षण, जाॅच (BY RT-PCR रैपिड एंटीजन टेस्टिंग प्रणाली), इसका उपचार व होम आइसोलेसन में नई गाइडलाइंस अपडेट के बारे में जागरूक करेगे।

उन्होंने बताया कि किसी को भी बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो तो वो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर बताएं अगर वो कोरोना टैस्ट के लिए कहें तो उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपना टैस्ट अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेशो के अनुसार कार्यसथ्ल पर सामाजिक दूरी का पालन करना (दो गज की दूरी), मास्क का
प्रयोग करना, बार-बार साबुन पानी से हाथ धोना (20 सैकेड से अधिक समय लगाये, कफ ऐटिकेटस व नमसकार संस्कार पर जनता को जागरूक होना अति अवश्यक हैं। घर से बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी दण्डनीय अपराध माना गया है। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की सभी मोबाइल मेडिकल यूनिट को विभाग द्वारा र्निदेशित किया गया हैं कि वे कोरोना संक्रमण के बारे में जन-जन को जागरूक करे।

Exit mobile version