April 23, 2025

उपायुक्त राज्य कर व आबकारी मनोज डोगरा ने बार/होटल ऑपरेटरों के साथ की बैठक

0

बिलासपुर / 15 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त राज्य कर व आबकारी मनोज डोगरा की अध्यक्षता में जिला के समस्त बार/होटल ऑपरेटरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला के लगभग सभी होटल/बार मालिकों ने भाग लिया।

इसमें हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बार खोलने हेतु निर्धारित मानकों (ैजंदकंतक वचमतंजपदह च्तवबमकनतम वित ठंते) की प्रतिलिपियां उपलब्ध करवाई गई तथा होटल/बार मालिकों को यह निर्देश दिए गए कि वे कोरोना के इस कठिन दौर में बार खोलने हेतु सरकार द्वारा तय मानकों की कडाई से अनुपालना सुनिश्चित करते हुए स्वयं भी सुरक्षित रहें व बार/होटल में आने वाले आगंतुकों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *