बिलासपुर 14 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
– हिन्दी दिवस के अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने
जिला में सरकारी कार्य को अधिकतर हिन्दी में करने के लिए राजभाषा हिन्दी
पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने
वाले अधिकारी और कर्मचारियों से कहा कि हिन्दी में कार्य करने की इस
प्रवृति को निरंतर बनाए रखें और कार्यालय से अन्य अधिकारी व कर्मचारियों
को भी हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर के वर्तमान दौर में हिन्दी में कार्य करना
थोड़ा मुश्किल है लेकिन यदि हम कार्य को हिन्दी में करने की आदत बना ले तो
हिन्दीकरण को बढ़ावा देना सम्भव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मातृ भाषा में
कार्य करने से सुविधा के साथ-साथ गौरव की भी अनुभूति महसूस होती है।
उन्होंने समस्त कार्यालय अध्यक्षों से भी आहवान किया कि अधिकतर कार्य
हिन्दी में ही करें।
इस अवसर पर उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा, जिला कल्याण
कार्यालय बिलासपुर के अधीक्षक प्रकाश रेस्टा, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी
कार्यालय की लिपिक नीलम शर्मा, उपनिदेशक उद्यान कार्यालय के लिपिक
रविन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार को राजभाषा हिन्दी पुरस्कार देकर
सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल उपस्थित रही।