घर द्वार पर बेेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सरकार का मुख्य ध्येय- सुभाष ठाकुर
*सीएचसी हरलोग में 49 आशा कार्यकर्ताओं को एंड्राइड मोबाइल फोन वितरित किए।
बिलासपुर / 12 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हिम केयर तथा सहारा जैसी योजनाएं शुरू कर जरूरतमदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने हरलोग में आशा कार्यकर्ताओं को मोबाईल वितरण समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरलोग में 49 आशा कार्यकर्ताओं को एंड्राइड मोबाइल फोन वितरित किए।
उन्होंने कहा कि मोबाईल फोन आशा कार्यकर्ताओं के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन के माध्यम से आशा कार्यकर्ता टीबी मुक्त हिमाचल ऐप, मुख्यमंत्री निरोग योजना, आरसीएच पोर्टल इत्यादि ऐप्लिकेशन का प्रयोग कर सकती है। इन एपों के माध्यम से समय पर लोगो को विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जानकारी प्रदान कर जागरूक कर सकेंगी।
उन्होंने कहा कि लोगों को घर द्वार पर बेेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सरकार का मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में सफल बनाने में आशा कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए भी आशा कार्यकर्ता अपने मोबाईल में आरोग्य सेतु ऐप को डाऊनलोड करेंगी तथा लोगों को भी इस ऐप को डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना मुक्त हिमाचल ऐप के लिए इन मोबाईलो का प्रयोग किया जायेगा ताकि हिमाचल प्रदेश को कोरोना मुक्त किया जा सके। इस ऐप के माध्यम से होम क्वारंटाइन किये गए लोगो की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा की संज्ञा देते हुए कहा कि कारोना काल में परिवार की परवाह किये बिना कोरोना महामारी की रोकथाम में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी फ्रंट लाईन पर इसका नेतृत्व करते हुए प्रदेश से कोरोना महामारी को बड़ी ही संजीदगी के साथ सभी लोगों को विश्वास में लेकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आशा वर्करज और स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव-गांव में जाकर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक और शिक्षित किया तथा लोगों के मन से कोरोना महामारी के भय को दूर करने के साथ-साथ इस महामारी के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य से सम्बन्धित सभी प्रकार की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। क्षेत्रीय हस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया गया है। क्षेत्रीय हस्पताल में 25 डॉक्टर सेवाए प्रदान कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हरलोग क्षेत्र में पानी की कमी पूरा किया जा चुका है और अब लोगों को सुचारू रूप् से पेयजल सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये से हर घर को नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों के निर्माण तथा विस्तारीकरण कार्य चल रहे है। जिसमें इस क्षेत्र की 9 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से कंदरौर से तल्याण सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से जरलू से टयामेट सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है और 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सम्पर्क सड़क ढांगू का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है ।
उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए एहतियात बरतने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने और फेस मास्क का प्रयोग करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच, खंड चिकित्सा अधिकारी अभिनीत शर्मा, अधिशाषी अभियंता बीएन पराशर, उपप्रधान ग्राम पंचायत हरलोग ज्ञान सिंह, युवा मोर्चा सह प्रवक्ता राकेश ठाकुर, युवा मंडल महामंत्री सोनू ठाकुर उपस्थित रहे।