Site icon NewSuperBharat

स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करने के लिए मोबाईल फोन होंगे सहायक सिद्ध- राजेन्द्र गर्ग

*स्वास्थ्य खंड घुमारवीं में आशा कार्यकर्ताओं को वितरित किए 94 एंड्राइड फोन

बिलासपुर / 12 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

राज्य में लोगों को उनके घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। यह बात खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने स्वास्थ्य खंड घुमारवीं में आशा कार्यकर्ताओं को एंड्राइड मोबाइल फोन वितरित करने के पश्चात सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने 94 एंड्राइड मोबाईल फोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करने के लिए एक नई शुरूआत की गई है। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं आशा कार्यकर्ता मोबाईल के माध्यम से लोगों को प्रदान करेंगी।

उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए मोबाईल फोन सहायक सिद्ध होंगेे। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को मोबाईल फोन प्रदान कर मुख्यमंत्री ने आधुनिक तकनीक से जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता द्वारा मोबाइल में माजूद एपों के माध्यम से विभिन्न बीमारियों का डाटा तैयार किया जाएगा और लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोबाईल सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में आशा कार्यकर्ता कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को हिमाचल सरकार द्वारा मार्च से जून तक 1 हजार रुपये प्रति माह तथा जुलाई से अगस्त में 2 हजार रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर तक अहम भूमिका का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री ने 16 हजार आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों को डियूटी पर लगाया और
उन्होंने गांव-गांव में जाकर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक और शिक्षित किया तथा लोगों के मन से कोरोना महामारी के भय को दूर किया। 

उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसका किसी के पास ईलाज नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि एहतियात बरतेगें तो इससे बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कोरोना महामारी के प्रति लोगों को लापरवाही न बरतने की सलाह दी है। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी.’ का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमारी सतर्कता ही हमें कोरोना से बचा सकती है। उन्होंने कहा कि अब तक जिला बिलासपुर में 13 हजार लोगों की कोरोना महामारी के टेस्ट किये गए हैं।     

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत योजना बनाई जिसके तहत देश की लगभग 60 करोड़ की आबादी स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में कवर की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 वर्ष के भीतर एक परिवार के लिए 5 व्यक्तियों तक 5 लाख रुपये का इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश में हिमकेयर योजना लागू कर सभी वर्गों को इस योजना के तहत लाभ लेने का अवसर दिया तथा अब तक लगभग 90 हजार लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के लिए यह योजना निःशुल्क है तथा जो लोग उच्च वर्ग से सम्बन्धित लोगों को प्रति वर्ष 1 हजार रुपये प्रीमियम देना होता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गरीब परिवारों के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सहारा योजना शुरू की गई है, इस योजना के तहत पात्र रोगियों को पहले 2 हजार रूप्ए प्रति माह की दर से वित्तिय सहायता प्रदान की जा रही थी लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-10 कोरोना वायरस की इस संकट की घड़ी से निपटने के लिए सभी को सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा तथा अन्य लोगों को भी नियमों के पालन करने के लिए जागरूक करना होगा। उन्होंन कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग मास्क पहनें, उचित सामाजिक दूरी का पालन करें और बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं।   

इस अवसर पर भाजपा मण्डल महामंत्री राजेश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच, खंड चकित्सा अधिकारी अभिनीत शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version