10 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति 10 से 5 बजे तक बाधित रहेगी- ई. विनोद गुप्ता
बिलासपुर / 8 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नम्बर-2 ई. विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितम्बर (वीरवार) को विद्युत अनुभाग रौरा तथा चंगर के अंतर्गत एच.टी. विद्युत लाईन के रख रखाव के कारण बामटा, सागरव्यु, बैहल कंडैला, लखनपुर, पुलिस लाईन, डुकली तथा उसके साथ लगते स्थानों पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधिक रहेगी। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है।