December 27, 2024

विकास कार्यों में तीव्रता लाने के लिए अधिकारी अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करें- राजेन्द्र गर्ग

0

*जून, 2021 तक बिलासपुर में हर घर में नल भी होगा और नल में जल भी होगा

बिलासपुर / 5 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा लोगों के हित के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का अधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके। यह बात खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने जिला में केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आपसी सहयोग से जिला में विकास कार्य बेहतर ढंग से किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में
तीव्रता लाने के लिए अधिकारी अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों नई-नई योजनाएं आम जनता के लिए बनाई जा रही जिन्हें सम्बन्धित विभागों द्वारा धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि व्यक्तिगत रुचि लेकर  विकास कार्यों की माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी आर्थिकी मजबूत करने के लिए अन्य स्थानों पर न जाना पड़े इसके लिए प्रदेश सरकार ने
एचपी शिवा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है ताकि युवाओं का रूझान कैश क्राॅप की तरफ बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिए किसानों, बागवानों के साथ है और इन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है चाहे पौधों की व्यवस्था हो, सिंचाई की व्यवस्था हो या फैंसिंग की व्यवस्था हो।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला में बड़े-बड़े प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहा है। राष्ट्रीय स्तर का हस्पताल एम्स घर-द्वारा पर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जुलाई, 2020 तक कक्षाएं आरम्भ करने की योजना थी लेकिन कोविड-19 के कारण कुछ देरी हुई है। एम्स का कार्य अभी प्रगति पर चल रहा है तथा दिसम्बर, 2020 तक कक्षाएं और ओपीडी चलाने के प्रयास किए जा रहे
है।

उन्होंने कहा कि जिला में लोगों को बेहतरीन सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कार्य प्रगति पर है, मार्च, 2021 तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सड़कों पर 84.6 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि लोगों को सुचारू और स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन योजना शुरू की है जिसके तहत आने वाले समय में प्रदेश में लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि अब तक 72 हजार 449 घरों में नल लगाए जा चुके है जिनपर 18 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जून, 2021 तक
बिलासपुर में हर घर में नल भी होगा और नल में जल भी होगा।

उन्होंने बताया कि जिला में मनरेगा के तहत माह अगस्त तक 15 करोड़ 27 लाख रुपये व्यय किए जा चुके है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की वे मनरेगा के तहत समाज हित के कार्यों को महत्ता दें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के तहत चालू वर्ष में 275 के मुकाबले 108 स्वयं सहायता समूह बनाए जा चुके है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित 60 आवासों के लक्ष्य के अंतर्गत 44 पंजीकृत किए गए है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 61 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चालू वित्त वर्ष में 3 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 3 योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें 2 सदर तथा 1 झंडूता में चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिला में 14 हजार 739 गैस कुनैक्शन तथा 17 हजार 702 फ्री रिफिल और मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के तहत 15 हजार 429 गैस कुनैक्शन तथा 8 हजार 220 फ्री रिफिल प्रदान किए गए है।
उन्होंने बताया कि इन्दिरा गंाधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन तथा अपंगता पेंशन के तहत जिला में 7 हजार 260 पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला में 55 हजार 297 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है और 940 लोगों ने योजना का लाभ उठाया तथा मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के तहत 26 हजार 591 कार्ड बनाए जा चुके है जिसमें लगभग 2500 लोगों ने इस योजना का लाभ प्राप्त किया है। सहारा योजना के तहत लगभग 64 लाख रुपये व्यय करके लगभग 700 लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने जिला में कोविड-19 के अब तक 11 हजार 356 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है जिसमें से 381 पाॅजिटिव मामले पाए गए है तथा 130 मामले एक्टिव है।

इस मौके पर एम्स, भानुपल्ली-बेरी रेलवे लाईन, हाईड्रो इंजीनियंरिग काॅलेज, के.वी. घुमारवीं, के.वी. बिलासपुर, बागछाल पुल इत्यादि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मुख्यातिथि का आभार प्रकट किया तथा प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया कि जिला में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर विधायक झंडूता विधानसभा क्षेत्र जे.आर. कटवाल, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, एडीसी तोरूल एस. रवीश, समस्त एसडीएम के अतिरिक्त समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *