December 27, 2024

6 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी- ई. विनोद गुप्ता

0

बिलासपुर / 4 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नम्बर-2 ई. विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 सितम्बर (रविवार) को विद्युत अनुभाग डियारा के अन्तर्गत 11 के.वी. विद्युत लाईन के रखरखाव के कारण चंगर, धोलरा, डियारा तथा उसके साथ लगते स्थानों पर 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा केबल डालने के लिए प्रातः 10 बजे से शायं 5 बजे तक मेन मार्किट, केहलुर कलोनी व अप्पर मेन मार्किट में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *