सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बीमारी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, ए-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, सैनीटाईजर इत्यादि पूरे जिला बिलासपुर में उपलब्ध करवाए गए
बिलासपुर / 1 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 बीमारी के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बीमारी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट,
ए-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, सैनीटाईजर इत्यादि पूरे जिला बिलासपुर में उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने बताया कि दुर्भाग्यवश 28 अगस्त को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक कर्मचारी पोजिटिव पाया गया। सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार उसी दिन पूरे कार्यालय को सैनीटाईजर करवाया गया तथा जिस कमरे में कर्मचारी बैठता था उसे सैनीटाईज करवाने के बाद बन्द रखा गया है।
उन्होंने बताया कि उसके निजी सम्पर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों के सैम्पल टैस्ट के लिए भेजे गए जिसमें से 3 केस पाजिटिव आए जिसे देखते हुए सारे कार्यालय को दुबारा सैनीटाईज करवाया व सारे स्टाॅफ के सैम्पल जांच के लिए भेज दिए गए।
उन्होंने बताया कि यदि अधिक मात्रा में कर्मचारी पाॅजिटिव पाए गए तो कार्यालय को सैनीटाईजर करवाने के बाद सरकार के दिशा निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।