कृषि विभाग में किसान योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड साथ अवश्य लाएं
बिलासपुर / 1 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
डाॅं. कुलदीप सिंह पटियाल कृषि उप-निदेशक बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश व भारत सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं का कार्यान्वयन कृषि विभाग सुचारू रूप से कर रहा है व किसानों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर है।
कृषि विभाग समय-समय पर किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करता है व विभिन्न सामग्री जैसे उन्नत व संकर बीज, पौध संरक्षण दवाइयां, विभिन्न प्रकार की मशीनरी व अन्य मदों पर उपदान उपलब्ध करवाता है। उन्होंने जिला के सभी कृषकों से निवेदन किया कि वे विभाग में किसी भी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए व किसी भी प्रकार का उपदान प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को साथ अवश्य लाएं।
उन्होंने बताया कि माननीय प्राक्कलन समिति द्वारा यह सिफाारिश की गई है कि विभाग द्वारा जिन किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है उन किसानों का पंजीकरण आधार कार्ड के साथ किया जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी किसानों को प्रशिक्षण का एक समान लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी किसानों से अनुरोध है कि कृषि विभाग से दर्शाई गई मदों के अन्र्तगत सहायता लेने के लिए अपना आधार कार्ड पंजीकरण के लिए अवश्य साथ में लाएं व सामाजिक दूरी मास्क का उपयोग तथा कोविड-19 के संदर्भ में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।