Site icon NewSuperBharat

योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय – राजेन्द्र गर्ग

*विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का किया शिलान्यास तथा जन समस्याएं भी सुनी

बिलासपुर / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गतवाड के भदसी में लगभग 2 लाख रुपये की लागत से पेयजल टैंक का उद्घाटन, लगभग 6 लाख रुपये से बनाई जाने वाली सम्पर्क सड़क का भूमि पूजन तथा लगभग 3 लाख रुपये से निर्मित होने वाले समुदायिक भवन का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय आखरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक प्रदेश सरकार कि योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों नई योजनाएं बनाई है और पात्र लोगों तक पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों को सम्मान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना आरम्भ की है जिसके तहत किसानों के खाते 6 हजार रुपये की राशि प्रति वर्ष डाली जा रही है।

उन्होंने कहा कि लगभग 9 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कुनेक्शन प्रदान कर महिलाओं को धुएं से निजात दिलाई और उनका गैस कुनेक्शन का सपना भी साकार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत उज्ज्वला योजना से वंचित रही महिलाओं को गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हिमाचल प्रदेश प्रथम राज्य बना जोकि धुएं से मुक्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत बनाई गई जिसके तहत देश की लगभग 60 करोड़ की आबादी स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में कवर की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 वर्ष के भीतर एक परिवार के लिए 5 व्यक्तियों तक 5 लाख रुपये का इलाज किया जाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर प्रदेश में हिमकेयर योजना लागू कर सभी वर्गों को इस योजना के तहत लाभ लेने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग 90 हजार लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के लिए यह योजना निःशुल्क है तथा जो लोग उच्च वर्ग से सम्बन्धित लोगों को प्रति वर्ष 1 हजार रुपये प्रीमियम देना होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गम्भीर बीमारी से ग्रस्त कोई भी गरीब व्यक्ति जो बिस्तर पर है उनके लिए सहारा योजना शुरू की गई, जिसके तहत उन्हें 2 हजार रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है जिसे की अब बढ़ाकर 3 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार ने अनेकों कल्याणकारी योजनाएं किसानों और बागवानों के हित के लिए चलाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों/बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए हिमाचल प्रदेश में बागवानी मिशन के तहत शिवा प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिला में भी विभिन्न स्थानों में इस मिशन के तहत कार्य चल रहा है और कारगर सिद्ध हो रहा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया की वे इस प्रोजेक्ट से जुड़े और अपनी भूमि को इस मिशन के तहत जोड़ने का प्रयास करें और पारम्परिक खेती के साथ-साथ नगदी फसलें उगाने में भी रुचि पैदा करें। उन्होंने कहा कि युवा मौसम के अनुसार फल और सब्जियों का उत्पादन करें ताकि घर-बैठे ही आर्थिकी मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि यदि मार्किटिंग में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उत्पाद सरकार द्वारा खरीदें जाएंगे।

उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है। घुमारवीं हस्पताल में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है। भराड़ी हस्पताल को 30 बिस्तर से 50 बिस्तर में स्तरोन्नत किया गया है और यहां भी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे है।

उन्होंने कहा कि घुमारवीं में मिनी सचिवालय का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घुमारवीं के लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए 85 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गई है। उन्होंने गांव लोहट में लोगों की समस्याएं सुनी तथा आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल महामंत्री राजेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत भराड़ी हेम राज, प्रधान ग्राम पंचायत गतवाड़ बबीता, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग सतीश शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण मनोहर लाल, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत अनिल सहगल, खण्ड विकास अधिकारी जीत राम के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version