Site icon NewSuperBharat

जीवन प्रमाण पत्र 1 सितम्बर तक जमा करवाएं- गौरव महाजन

बिलासपुर / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला कोषाधिकारी गौरव महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर के जीवन प्रमाण पत्र ीजजचरूभ्पउावेीण्ीचण्दपबण्पद से फाॅर्म डाउनलोड कर तथा इसे सम्पूर्ण भरकर (संलग्न आधार फोटोस्टेट काॅपी) किसी भी राजपत्रित अधिकारी/सम्बन्धित बैंक मैनेजर से हस्तारक्षित करवाकर नजदीक के जिला कोष बिलासपुर/उप कोष
घुमारवीं/झंडुता/स्वारघाट कार्यालय में 1 सितम्बर से डाक प्रेषण द्वारा या स्वयं जमा करवाएं।

उन्होंने लोगों से अपील कि कोविड-19 के दृष्टिगत की कार्यालय में भीड़ एकत्रित न करे।

Exit mobile version