शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में उपस्थिति न देने पर घुमारवीं व स्वारघाट जे अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस किया जारी
बिलासपुर / 28 अगस्त / सुरेन्द्र जम्वाल
शिक्षा विभाग ने घुमारवीं के 30 और स्वारघाट क्षेत्र के 40 प्रतिशत अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल कुछ दिन पहले प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन सिंह की अध्यक्षता में प्री-प्राइमरी स्कूलों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी गई थी।
इस दौरान जिले के घुमारवीं और स्वारघाट क्षेत्र के 40 प्रतिशत अध्यापक शामिल नहीं हुए, जिसके चलते उपनिदेशक ने इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. सभी से एक सप्ताह के भीतर इसका जवाब मांगा गया है। बता दें कि पिछले सत्र में 335 प्री-प्राइमरी स्कूल चल रहे थे। वहीं, इस सत्र पांच नए प्री-प्राइमरी स्कूल बढ़े हैं, जिनसे अब जिले में 340 स्कूल हो गए हैं, लेकिन बच्चों की संख्या में कमी आई है। पिछले सत्र में 1960 का आंकड़ा था, वहीं, इस सत्र आंकड़ा करीब 30 प्रतिशत कम हो गया है।
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशानुसार सभी उपनिदेशकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मसले पर विचार-विमर्श करने के आदेश जारी हुए थे ऐसे में प्रांरभिक उपनिदेशक सुदर्शन सिंह की अध्यक्षता में यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी गई थी, लेकिन घुमारवीं और स्वारघाट क्षेत्र के कुछ अध्यापक इस मामले को लेकर गंभीर नजर नहीं आए। जिसके चलते तुरंत प्रभाव से उपनिदेशक ने कारण बताओ नोटिस जार किया है शिक्षा विभाग का कहना है कि प्री-प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया भी जारी है। 30 सितंबर तक बच्चे घर बैठे प्री-प्राइमरी स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं। इस संदर्भ में आदेश भी जारी कर दिए गए है।