Site icon NewSuperBharat

बिलासपुर में फल एवं सब्जी मण्डी में 2 करोड़ 84 लाख रुपये बनने वाले बहुमंजिला परिसर के निर्माण अनाज उप मण्डी के निर्माण का किया शिलान्यास


बिलासपुर 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :-

विधायक सुभाष ठाकुर ने आज बिलासपुर में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बिलासपुर में फल एवं सब्जी मण्डी में 2 करोड़ 84 लाख रुपये बनने वाले बहुमंजिला परिसर के निर्माण अनाज उप मण्डी के निर्माण का शिलान्यास किया।

जिसमें धरातल में 4 दुकानों, प्रथम मंजिल में छोटी गाड़ियों के लिए पार्किग, दूसरी मंजिल में
काॅन्फ्रेंस हाॅल व शौचालय इत्यादि, तीसरी तथा चैथी मंजिलों में 5 रिहायशी सेटों का निर्माण तथा मजारी में अनाज मण्डी का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं पर 4.69 करोड़ की धनराशि का व्यय की जाएगी।


उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से जिला बिलासपुर के किसानों व बागवानों को बहुत लाभ होगा। इस अवसर पर सुभाष ठाकुर ने आॅनलाईन वीडियो सम्मेलन के माध्यम से लोगों को सम्बोधित किया।


इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र रणधीर शर्मा, कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, सदस्य हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड दौलत राम ठाकुर, कृषि उपज मण्डी समिति बिलासपुर के सदस्य व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version