December 23, 2024

अधिकारी अंतरिम वीडीपी में शामिल की गई योजना के अनुसार ही कार्य करें- राजेश्वर गोयल

0

*प्रगति रिपोर्ट हर माह की 5 तारीख तक भेजना सुनिश्चित करें

बिलासपुर / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना फेज-2 के अंतर्गत जिला बिलासपुर के 24 गांवों को चयनित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी चयनित 24 गांवों की अंतरिम वीडीपी सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते ग्राम सभा न होने के कारण मिनी ग्राम सभा द्वारा 20 चयनित गांवों द्वारा अंतरिम वीडीपी को ग्राम स्तरीय अभिसरण समितियों द्वारा पारित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शेष गांवों की वीडीपी भी एक सप्ताह के भीतर बनाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव व विभागीय को निर्देश दिए कि अंतरिम वीडीपी में शामिल की गई योजना के अनुसार ही कार्य करें और उसकी प्रगति रिपोर्ट हर माह 5 तारीख तक भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी राशि सम्बन्धित ग्राम पंचायत को जारी की गई उसके वाउचर व अन्य सम्बन्धित दस्तावेजों का सही तरीके से रिकाॅर्ड रखे जिससे भविष्य में
उसका सफलतापूर्वक ऑडिट हो सके। उन्होंने समस्त विभागों से आग्रह किया कि ग्रामीण स्तर पर सम्बन्धित विभागों के फील्ड अधिकारी भी उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सम्बन्धित पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम योजना फेज-2 के अंतर्गत केन्द्र से प्रथम चरण में 20 गांवों को चयनित किया गया है जिसमें सरकार द्वारा गैप फिलिंग एवं प्रशासनिक वे हेतु 2 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार  द्वारा नई निदेशिका के अनुसार अब प्रत्येक जिले में एक प्रोजेक्ट इंपलीटेंशन सेल स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सम्बन्धित पंचायतों के प्रधानों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत एहतियात रखे और लोगों को भी जागरूक करें।

इसके उपरांत कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं समवर्गी क्रियाकलापों में दक्षता योजना के अंतर्गत बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला से कुल 87 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 90 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया जिनमें से 65 प्रशिक्षणार्थियों को 6 माह के लिए जिला/तहसीलों
के विभिन्न कार्यालायों में प्लेसमेंट पर रखा गया है। अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला के 551 अल्पसंख्यकों के छात्र-छात्राओं को योजना के अंतर्गत नामांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्तमान में 184 नए मामले तथा नवीनीकरण के 102 मामले स्वीकृत किए गए है। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित लाभार्थियों की सूचना भेजना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत बंग्गा, जिला कल्याण अधिकारी डाॅ. संजीव शर्मा के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *