December 23, 2024

झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 10239 व्यक्ति ले रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन – जीत राम कटवाल ***वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के द्वारा लाभार्थियों से किया सीधा संवाद

0

बिलासपुर 24 अगस्त /  न्यू सुपर भारत न्यूज़:-

विधायक विधानसभा क्षेत्र झंडूता जीत राम कटवाल ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग (वर्चुअल रैली) के द्वारा झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजना के लाभार्थियों से बातचीत
की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मूल उद्देश्य इन योजनाओं को पात्र परिवारों तक पहंुचाना है, ताकि वे इन योजनाओं का लाभ
प्राप्त कर सके।

उन्होंने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 10239 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों से लगभग 1250 लाभार्थियों ने भाग
लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि लोगों के कल्याणनार्थ चलाई जा रही नीतियों एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिले।


उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों से आहवान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करे ताकि वे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न आवास योजनाओं के तहत प्रदेश में
10 हजार घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। ताकि गरीब अपने घर का सपना पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि गृहिणियों को रसोई के धुएं से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना भी आरम्भ की गई है।


उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत, केंद्र सरकार की उज्जवला योजना से बांछित परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा की दोनों योजनाओं में झंडूता विधानसभा के लगभग 7354 पात्र परिवारों को  गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं और हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुआं मुक्त राज्य बन गया है।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना आरम्भ की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपये की राशि प्रत्येक किसान के खाते में सीधे जमा की जा
रही है ताकि किसी भी किसान को खेती करने में किसी तरह की परेशानी न हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुचाने के लिए आयुष्मान भारत योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत एक परिवार के 5 सदस्यों का एक साल के लिए 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है


ताकि कोई भी व्यक्ति धन की कमी के कारण इलाज से वंचित न रह सके। इस योजना से बांछित रहे व्यक्तियों के लिए  प्रदेश सरकार ने हिमकेयर बीमा योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्त्वपूर्ण योजना है जिसे तेजी के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हर घर को नल तथा नल द्वारा शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाना है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह चन्देल, एस डी एम  विकास
शर्मा, सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी धर्म पाल उपस्थित रहे।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *