December 23, 2024

अध्यक्ष, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर आर.के. चैधरी ने किया पौधा-रोपण अभियान का शुभारंभ ***कहा –जंगली फलदार वृक्ष लगाऐं, फसलो को बचाऐं

0


बिलासपुर / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़:-

अध्यक्ष, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर हि.प्र. आर. के. चैधरी, (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) बिलासपुर हि.प्र. की अध्यक्षता में ‘जंगली फलदार वृक्ष लगाऐं, फसलो को बचाऐं,‘ के तहत सिद्ध फाट, ग्राम पंचायत समोह, तहसील झण्डुता, में पौधा-रोपण अभियान का शुभारंभ
किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण बिलासपुर हि.प्र. ने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवाऐं प्राधिकरण शिमला, हि.प्र. के दिशा निर्देशों अनुसार जिले में खण्ड विकास अधिकारी व वन विभाग अधिकारी के साथ मिलकर जिला बिलासपुर में जंगली फलदार पौधे लगाने के लिए विभिन्न पंचायतों में  कई स्थानों को चिन्हित किया गया हैै।


जिसमें वन विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन/पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से पौधा-रोपण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जो पौधे वन विभाग द्वारा जंगलों में रोपे जाएगें, उनकी देखभाल व सुरक्षा करें, और उनका कटान न करे, जिससे जंगली जानवर किसानों की खेती को नुकसान न पहुंचाऐं। उन्होंने कहा कि जंगलों में फलदार पौधे लगाने से जंगली जानवर किसानों के खेतों की तरफ नहीं जाएगें, क्योंकि जानवरों को उनका भरण पोषण जंगलों में ही मिल जाएगा।


कार्यक्रम में अक्षी शर्मा, सचीव, जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण, बिलासपुर, हि.प्र., विक्रांत कोन्डल, अध्यक्ष, उप-मण्डलीय, विधिक सेवाऐं समिति घुमारवीं, हि.प्र., सरोज भाई पटेल  उप-मण्डलीय, वन अधिकारी बिलासपुर, अशोक कुमार वन रेन्ज़ अधिकारी, झण्डुता, सुशील कुमार, खण्ड वन अधिकारी, समोह, अनिल कुमार, प्रधान ग्राम-पंचायत, समोह, नंद लाल, उप प्रधान ग्राम पंचायत समोह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *