December 25, 2024

अली खडड पर कृत्रिम झील बनाने के कार्य को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है- सुभाष ठाकुर

0

*सम्बन्धित विभागों के साथ स्थल का किया दौरा

बिलासपुर / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने कहा कि अली खडड पर बांध बना कर कृत्रिम झील बनाई जाएगी जिससे क्षेत्र की लगभग 8 पंचायतों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अली खडड पर बांध बना कर कृत्रिम झील बनाने के कार्य को उन्होंने विधायक प्राथमिकता में डाला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल शक्ति विभाग के माध्यम से कार्यान्वित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि झील के बनने से क्षेत्र में पर्यटन, सिंचाई, पेयजल, कृषि, बागवानी व मत्स्य पालन इत्यादि से लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके निर्मित होने से जहां किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी वहीं साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में भी यह झील महत्वपूर्ण भूमिका
निभाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसी संदर्भ में आज विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने डीपीआर बनाने वाले कन्सल्टैंट, जल शक्ति विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिाशाषी अभियन्ताओं व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल का दौरा किया और सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया।

उन्होंने बताया कि कन्सल्टैंट ने सारी योजना का विस्तार से विवरण दिया जिसके अनुसार अली खडड पर लगभग 200 मीटर लम्बा व 20 मीटर ऊंचा डैम बनेगा। जिससे क्षेत्र की आस-पास की पंचायतों को सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएगी व भविष्य के लिए पेयजल की कमी को पूरा करने के लिए भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के इच्छुक पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए भी यह झील अदभुत आकर्षण स्थल बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *