December 23, 2024

लोगों की समस्याओं का समाधान करना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने **घुमारवीं में सुनी लोगों की समस्याएं

0

बिलासपुर / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर लगभग 100 लोगों ने उनके सम्मुख अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा कुछ समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करने के लिए कहा। इस मौके पर लोगों द्वारा अधिकतर समस्याएं वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों, बिजली व पानी से सम्बन्धित रही।

उन्होंने आश्वासन दिया कि उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध व त्वरित सावधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन आरम्भ की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत कोई भी
व्यक्ति 1100 नम्बर पर फोन कर अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकता है जिसका एक निश्चत अवधि में सम्बन्धित विभाग द्वारा समाधान किया जाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *