Site icon NewSuperBharat

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लोागें को वर्चुअल रैली के माध्यम से सम्बोधित किया **घुमारवीं में लोगों की जन समस्याएं भी सुनी

बिलासपुर / 19 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने आज खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय घुमारवीं में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से (वर्चुअल रैली के द्वारा) ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के से सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से बात की तथा उन्हें योजना के माध्यम से हुए लाभ बारे जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है ताकि किसान, गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसान मजदूर व गरीब वर्ग के लोगों को लाभान्वित करना है ताकि वे सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की यात्रा का भागीदार बनाने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना आरम्भ की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपये की राशि प्रत्येक किसान के खाते में सीधे जमा की जा रही है ताकि किसी भी किसान को खेती करने में किसी तरह की परेशानी न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के
उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की गई। इस योजना के अंतर्गत उज्ज्वला योजना में आंशिक रूप से छुट हुए परिवारों को भी निःशुल्क घरेलू गैर कुनेक्शन प्रदान किए गए ताकि कोई भी घर गैस कुनेक्शन से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि इस योजना से जहां महिलाओं को घुएं से होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिली, वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी काफी लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य मार्च, 2020 तक पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि लोगों को बिना किसी परेशानी के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो इसके लिए आयुष्मान भारत योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत एक परिवार के 5 सदस्यों का एक साल के लिए स्वास्थ्य 5 लाख रुपये का बीमा किया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति धन की कमी के कारण इलाज से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हिमकेयर बीमा योजना भी चलाई जा रही है, यह गरीबों के लिए निःशुल्क तथा अधिक आय वालो से 1 हजार रुपये की राशि में किया जाता है। उन्होंने कहा कि सहारा योजना स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में सरकार की एक नई पहल है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लम्बी अवधि तक उपचार के दौरान रोगियों व अनेक परिवारों को आने वाली वित्तिय व अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गम्भीर बीमारी से ग्रसित स्थाई रूप से रोगी को अक्षम करने वाले रोग से ग्रसित तथा एकल परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पहले 2 हजार रुपये मासिक दिए जाते थे परन्तु अब सरकार ने 3 हजार प्रति माह देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्त्वपूर्ण योजना है जिसे तेजी के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हर घर को नल तथा नल द्वारा शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से कोई भी घर बिना नल के वंचित नहीं रहेगा तथा प्रत्येक व्यक्ति को समुचित मात्रा के शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों अधिकारियों से आहवान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करे ताकि वे इन योजनाओं को अपनाकर इनका लाभ प्राप्त कर सके।

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं प्रत्येक पात्र व्यक्ति के लिए है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति आगे आकर इनका लाभ प्राप्त करे। इससे पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में लोगों की जन समस्याओं को सुना तथा अधिकतर शिकायतायों का मौके पर ही निपटारा किया। वर्चुअल रैली में खण्ड विकास अधिकारी जीत राम भी उपस्थित थे।

Exit mobile version