बिलासपुर / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग 19 अगस्त से 23 अगस्त तक घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री जी 19 से 20 अगस्त को घुमारवीं में जन समस्याएं सुनेगें। 21 अगस्त को प्रातः 11ः15 बजे गांव छन्दोह सम्पर्क सड़का का उद्घाटन करेगें। 12 बजे जोहडी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग से गांव जोहड़ी के लिए सम्पर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत 12ः35 बजे तडौन में सामुदायिक भवन सोसायटी हाॅल तथा महिला भवन की आधारशीला रखने के बाद गांव लिंग के लिए निर्मित सम्पर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे।
राजेन्द्र गर्ग 22 अगस्त को प्रातः 11ः30 बजे बाड़ी मझेडवां में पौधारोपण करेंगे। 12 बजे घुमारवीं में बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेगे। 23 अगस्त को मंत्री जी प्रातः 11ः25 बजे पर गांव औहर में महिला मण्डल भवन, पंचायत भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में नव निर्मित विज्ञान भवन का उद्घाटन करेंगे।