बिलासपुर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग 16 अगस्त रविवार को घुमारवीं विधानसभा के प्रवास पर होगें। मंत्री 16 अगस्त को प्रातः 11 बजे सलाओं, दोपहर 1 बजे भपराल तथा 3 बजे दधोल खुर्द में लोगों की समस्याएं सुनेगें।