December 25, 2024

विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर व्यय की जा करोड़ों रुपये की धनराशि – सुभाष ठाकुर

0

*लघट में किया गौ सदन का उद्घाटन तथा बरमाणा में ग्राम सभा हाॅल और सामुदायिक भवन का शिलान्यास

बिलासपुर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधायक सुभाष ठाकुर ने लघट में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित गौ सदन का उद्घाटन किया जिसका संचालन बीडीटीएस द्वारा किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत बरमाणा में 10 लाख 10 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम सभा हाॅल तथा 2 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। इसके उपरांत सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है।     

उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं तथा अन्य विकास कार्यों पर करोड़ों रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है। क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गांवों में तीव्र गति से गुणवत्ता के आधार पर विकास कार्य करवाएं जा रहे है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लोगों को यातायात के बेहतर साधान उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ो रुपये की लागत से सड़कों का विस्तारीकरण किया जा रहा है। लोगों को सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 65 करोड़ रुपये की कोल परियोजना से विधानसभा क्षेत्र में जहां-जहां पेयजल समस्या थी वहां पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए गौसदनों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लघट में बने गौसदन में 35 पशुओं को रखने की क्षमता होगी, इससे बेसहारा गौवंश को आश्रय प्रदान कर क्षेत्र की सड़कें गौवंश मुक्त किया जाएगा। इस गौसदन के बनने से क्षेत्र के किसानों को आवारा पशुओं से फसलों को नुकसान पहुचने से राहत मिलेगी वहीं सड़कों पर यातायात में बाधा नहीं आएगी। उन्होंने गौ सदन का संचालन करने के लिए बीडीटीएस का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि जिला में लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पीएचसी, सीएचसी तथा जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में डाॅक्टर उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 24 विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद है। उन्होंने कहा कि बैरी में क्षेत्र के लोगों को बिजली की कम बोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए 2 करोड़ रुपये की लागत से सब स्टेशन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 35 नए बिजली के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे जिसमें 2 ट्रांसफार्मर बरमाणा पंचायत में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में 10 नई पोस्ट स्वीकृति हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये की लागत से नए पोल लगाए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष हंस राज, जिला महामंत्री आशीष, एडवोकेट शिवपाल मन्हास, प्रधान मन्जू मन्हास, प्रधान पंजगाई सुशील शर्मा, बीडीटीएस प्रधान जीत राम गौतम, बीडीटीएस सचिव रजनीश ठाकुर, बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश सह प्रवक्ता राकेश, अध्यक्ष विनोद, जिला उपाध्यक्ष रोहित, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक शर्मा, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष राजकुमार चैधरी, श्याम सिंह ठाकुर, सरवीण सिंह, अमरनाथ चढढा, बीडीओ विनीत ठाकुर, एसडीओ लोक निर्माण सूरत सिंह, एसडीओ विद्युत शमशेर सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *