December 23, 2024

ग्रामीण विकास के लिए अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें – वीरेन्द्र कंवर

0

*जिला में 1898 पशुओं को गौ सदनो में दिया गया है आश्रय

बिलासपुर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशु पालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने ग्रामीण विकास, कृषि, पशु पालन, मत्स्य तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि आपसी तालमेल से कार्य करें और
किसानों तथा अन्य लोगों के कल्याणार्थ सम्बन्धित विभागों द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की बारे में भी जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने कृषि के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे कल्स्टर तौर पर कार्य करें और किसानों को अधिक से अधिक प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि का मृदा परीक्षण कर उन्हें अधिक से अधिक जानकारियां प्रदान करें ताकि वे फसलों का अधिक उत्पादन करें और प्रदर्शन प्लाॅट भी तैयार करें। उन्होंने किसानों को पेट्रीसाईड का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करने को कहा ताकि पोष्टिक पैदावार हो सके।

उन्होंने बताया कि जिला में 12 गौ सदन कार्य कर रहे है जिसमें 1898 पशुओं को आश्रय दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में पशुओं की जियो टैगिंग की जा रही है तथा गौ सदनों में पशुओ का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने पशु पालन विभाग के चिकित्सकों को निर्देश दिए की वे समय-समय पर गौ सदनों में जाकर पशुओं की स्वास्थ्य की जांच करें तथा उनका आवश्यक उपचार भी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के लिए गौ सदनों के आस-पास ही उगाने की व्यवस्था बनाई जाए ताकि पशुओं को आसानी से चारा उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 2 काऊ सैचुरी बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए गांव में लोगों को घरों से सड़क तक एम्बुलेंस रास्ता बनाने के लिए शीघ्र कार्य करें।

इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल, निदेशक मत्स्य सतपाल मैहता, उप-निदेशक कृषि डाॅ. कुलदीप पटियाल, जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *