बिलासपुर / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
पशु पालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक के दौरान राजेश्वर गोयल ने बताया कि पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए बकरी पालन व काऊ शैड का निर्माण मनरेगा कनर्वजेन्स के तहत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में स्थापित गैर कार्यात्मक गौ सदनों को भी शीघ्र ही कार्यशील करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिला गौ अभयारण्य बनाने के लिए निरंतर कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि चल रहे गौ सदनों में पशुओं को रखने की क्षमता बढ़ाई जा रही है ताकि अधिक पशुओं को वहां रखा जा सके ताकि खुले में घुमने वाले पशुओं को आश्रय मिल सके। उन्होंने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर गौ सदनों में जाकर पशुओं की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए।