Site icon NewSuperBharat

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशु पालन तथा मत्स्य पालन विभाग मंत्री वीरेन्द्र कंवर होंगे स्वतंत्रता दिवस के मुख्यातिथि

बिलासपुर / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2020 के आयोजन से सम्बन्धित प्रबन्धों की समीक्षा हेतु एक बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय स्थिति बचत भवन सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गायेल ने की।

बैठक के दौरान राजेश्वर गोयल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर के प्रागंण में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशु पालन तथा मत्स्य पालन विभाग मंत्री वीरेन्द्र कंवर होंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि सभा स्थल पर प्रातः 11 बजे झंडा फहराएगें तथा पुलिस, होमगार्ड व एन.सी.सी. द्वारा आयोजित अन्य परेड की सलामी लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर राष्ट्र भक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना योद्धओं तथा जो लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि इससे पूर्व मुख्य अतिथि चंगर में शहीद स्मारक पर फूल माला अर्पित करेगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त सम्बन्धित विभाग समय रहते अपनी तैयारी पूरी कर ले जिससे कि समारोह के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बैठक में एस.पी. दिवाकर शर्मा, ए.डी.एम. विनय धीमान, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एस.डी.एम. रामेश्वर दास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version