December 25, 2024

हाई लोड इनफेक्शन क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों को किया जा रहा संस्थागत संगरोध

0

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश दरोच

बिलासपुर / 5 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूर्ण ऐतिहात बरती जा रही है। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा जो लोग बाहर से अपने-अपने घरों को आ रहें हैं बाॅर्डर पर उनके स्वास्थ्य जांच की जा रही है तथा उन्हें होम क्वारनटाईन किया जा रहा है तथा रेड जोन/हाई लोड इनफेक्शन क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत संगरोध किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला कोविड केयर सैंटर में भेजा जा रहा है तथा आवश्यकता के अनुसार सम्बन्धित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र को पूर्ण रूप सैनीटाईज किया जा रहा है तथा वहां पर एक्टिव केस फाइडिंग अभियान (ए.सी.एफ.) चलाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिलती है उस पर तुरंत जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है तथा शीघ्र ही इलाज के लिए कोविड केयर सैंटर में भेज दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैंटर में रोगी की पूरी देखभाल की जाती है। उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही नहीं बरती जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *