December 25, 2024

गांव, गरीब व किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं – सुभाष ठाकुर

0

बिलासपुर / 05 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सदर विधानसभा बिलासपुर से विधायक सुभाष ठाकुर ने आज विकास खण्ड कार्यालय सदर में आयोजित वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुअल रैली को सम्बोधित किया।

उन्होंने वर्चुअल रैली के माध्यम से सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं उज्ज्वला एवं गृहिणी सुविधा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान, हिमकेयर, मनरेगा तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास आदि योजनाओं सम्बन्धी योजनाओं के बारे में बात की तथा लाभार्थियों को बधाई दी। वर्चुअल रैली में सदर ब्लाॅक की पंचायतों के लगभग 700 लाभार्थियों ने भाग लिया।

इस मौके पर वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सुभाष ठाकुर ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दूर दराज के गांवो में रहने वालें हर पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने गांव, गरीब व किसानों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम एवं कल्याणकारी योजनाएं बनाई है। उन्होंने कहा कि देश में किसानों के खातों में सरकार द्वारा 6 हजार रुपये प्रति वर्ष जमा करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांवो के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास होगा तभी देश का पूर्ण विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना आय प्रमाण पत्र के वृद्धावस्था पेंशन देने की उम्र 70 वर्ष की है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके यही सरकार का मुख्य ध्येय है।

इस अवसर पर सदर भाजपा मण्डल के अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, जिला भाजपा के महामंत्री आशीष ढिल्लो, एस.डी.एम. सदर रामेश्वर दास, खण्ड विकास अधिकारी सदर विनित कुमार ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी संजीव धीमान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *