विधायक सुभाष ठाकुर ने मल्यावर, चलैहली, हवाण, कुहमंझवाड में सुनी जनसमस्याएं
विधायक सुभाष ठाकुर ने मल्यावर, चलैहली, हवाण, कुहमंझवाड में सुनी जनसमस्याएं
ननावां (मदंरीघाट) में गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कुनैक्शन किए वितरित
लगभग 4.89 करोड रूपए की लागत से हरलोग-कुहघाट सडक के विस्तारीकरण का किया भूमिपूजन
बिलासपुर 30 सितम्बर / एन एस बी न्यूज़
-विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार
की विभिन्न योजनाएं पात्र लोगों को लाभान्वित करने में सफल हो रही है।
विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के
प्राथमिकता के आधार पर प्रयास किए जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र में लगभग
85 करोड रूपए सडकों के विस्तारीकरण व रखरखाव पर व्यय किए जा रहे है। यह
बात विधायक सुभाष ठाकुर ने ननावां (मदंरीघाट) में उज्जवला/हिमाचल गृहिणी
सुविधा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को निशुल्क गैस कुनैक्शन
वितरित करने के उपरांत उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए की। इस अवसर
पर उन्होने ग्राम पंचायत हरलोग, ननावां और मल्यावर की पात्र 120 महिलाओं
को निशुल्क गैस कुनैक्शन दिए। इस अवसर पर उन्होने लगभग 4.89 करोड रूपए की
लागत से हरलोग-कुहघाट सडक के विस्तारीकरण का भी भूमिपूजन किया।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना
जहां पर्यावरण संरक्षण में सहायक बनी है वहीं प्रदेश के पात्र लोगों को
निशुल्क रसोई गैस सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होने कहाकि प्रदेश के उन
सभी परिवारों की गृहिणियों को रसोई गैस सिलेण्डर तथा गैस चूल्हा उपलब्ध
करवाया जा रहा है जो उज्जवला योजना से वंचित रह गए है।
उन्होने कहा कि 2022 तक किसानों की आर्थिकी को मजबूत तथा आय दोगुनी करने
के लिए अनेकों नई योजनाएं आरम्भ की गई है। उन्होने बताया कि लघु और
सीमांत किसानों के लिए स्वैच्छिक और अंशदाई पेंशन योजना का शुभारंभ किया
गया है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर 3 हजार रूपए
प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। इसके अतिरिक्त किसानों के लिए किसान सम्मान निधि
योजना भी आरम्भ की गई है सभी किसान इस योजना के पात्र हैं और इस योजना का
लाभ ले सकते है। उन्होने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को किसान
सम्मान निधि योजना में 6 हजार रूपए प्रति वर्ष दिए जाएंगें तथा हर किस्त
के रूप में 2 हजार रूपए दिये जा रहे है। उन्होने कहा कि प्रदेश के लोगों
को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए मिले इसके लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य
योजना-आयुष्मान भारत योजना आरम्भ की गई है। उन्होने बताया कि इस योजना के
तहत लाभार्थियो के इलाज के लिए 5 लाख रूपए का बीमा कवर प्रदान किया जा
रहा है।
उन्होने कहा कि युवाओं में दिन प्रतिदिन बढते नशे के प्रचलन पर रोक लगाने
के लिए तथा जिला बिलासपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जा
रहे है। उन्होने महिला तथा युवक मण्डलों और आमजन से आहवान किया कि नशे के
खात्में के लिए अपना भरपूर सहयोग दें।
उन्होने ननावंा पंचायत घर के लिए 2 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होने
बताया कि अप्पर लुसान सडक निर्माण के लिए सांसद निधि से 3 लाख रूपए व्यय
किए जा रहे है। उन्होने बताया कि पनोह से डैहर सडक की टाईरिंग के लिए 15
लाख रूपए व्यय किए जा रहे है।
इस अवसर पर उन्होने मल्यावर, चलैहली, हवाण, कुहमंझवाड में जन समस्याएं सुनी।
इस मौके पर एपीएमसी अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, मण्डलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर,
मण्डल महामंत्री पवन ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढील्लों,
प्रधान ग्राम पंचायत ननावा मेहर चन्द धीमान, उप प्रधान दिला राम, हरलोग
प्रधान कमलेश कुमारी, उप प्रधान ज्ञानसिंह ठाकुर,, बीडीसी. सदस्य ज्ञान
चन्द, अधिशाषी अभियंता लोनिवि. वीएन पराशर के अतिरिक्त सभी वार्ड सदस्यों
के अलावाा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।