बिलासपुर/ 20 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने जिला बिलासपुर के घुमारवीं में गांधी चौक पर लद्दाख चीन सीमा पर शहीद हुए 20 जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीयूष चंदेल ने कहा कि शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी करणी सेना पूरे हिमाचल में बॉयकॉट चीन मुहिम चलाएगी जिसके तहत चीन में बनी हर चीज जो हिंदुस्तान में बिकती है उसका विरोध करेगी करणी सेना प्रत्येक जिले में चाइना के राष्ट्रपति का विरोध करेगी और शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेगी इस दौरान करणी सेना के विशेष आमंत्रित सदस्य भीम सिंह चंदेल ,जिला के मंत्री संजीव ढिल्लों , मीडिया प्रभारी तनुज सोनी ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश भूरिया ,राजेश कुमार, देवेंद्र सिंह ,शुभम आदि उपस्थित रहे