Site icon NewSuperBharat

जनता कर्फ्यू का बिलासपुर में दिखा असर ** शहर से लेकर चोक चौराहों और बस अड्डे तक हर जगह खाली नजर आ रही है सड़कें *** घरों में रहकर लोग जनता कर्फ्यू को दे रहे समर्थन *** कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है कदम.

blob:https://www.newsuperbharat.com/0cd01f99-c3a6-429d-9d09-8de438550ba8

बिलासपुर/ 22 मार्च / सुरेन्द्र जमवाल

देश मे नॉवेल कोरोना वायरस के मामलों की रोकथाम के चलते जहां आज सुबह 07 बजे से रात 09 बजे तक एक दिन का जनता कर्फ्यू कर लोगों को अपने घरों में रहने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी तो वहीं इस अपील पर अमल करते हुए बिलासपुर की जनता भी अपने घरों में ही नजर आयी. जहां एक ओर बिलासपुर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सड़कें सुनसान नजर आयी तो वहीं चंडीगढ़-मनाली व शिमला- धर्मशाला नेशनल हाइवे पर केवल पुलिसकर्मी ही अपनी ड्यूटी पर तैनात नजर आए. वहीं जनता कर्फ्यू के दौरान शहर के पार्कों में सन्नाटा पसरा रहा तो साथ ही बस अड्डे पर भी कोई यात्री नजर नहीं आया जबकि शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर की बात करें तो यहां भी दूर-दूर तक दुकाने बंद ही नजर आयी. वहीं बिलासपुर बस अड्डा के सहायक प्रभारी व हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर के उपनिरीक्षक लेखराज ने बताया कि आज सुबह से ही प्राइवेट बस सहित पथ परिवहन निगम की कोई भी बस रुट पर नही चलाई गई है और ना ही सुबह से कोई यात्री बस अड्डे पर आया है जिससे साफ होता है कि लोगों ने जनता कर्फ्यू को अपना भरपूर समर्थन दिया है और कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है.

blob:https://www.newsuperbharat.com/17954420-0b3d-415f-9f62-7f80ae8deab7

बाइट- लेखराज, उपनिरीक्षक, हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर.

blob:https://www.newsuperbharat.com/4460b6bb-35d9-49b4-81ce-245e10c336c4
blob:https://www.newsuperbharat.com/80a2944d-04ad-4397-a823-f6e6bcd6021f
blob:https://www.newsuperbharat.com/fd495843-11d6-4ffe-90e1-f174af2b3443
blob:https://www.newsuperbharat.com/c41d72e1-0abe-4e3f-8918-691f10e5ee22
Exit mobile version