गरामौड़ा यूनिट की निविदा/नीलामी 20 मार्च को – मनोज डोगरा

बिलासपुर / 19 मार्च / एन एस बी न्यूज़
उप-आयुक्त राज्य एवं कर आबकारी मनोज डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर के गरामौड़ा टौल की वर्ष 2020-2021 के लिए निविदा/नीलामी 20 मार्च को 10ः30 बजे जिला परिषद हाल बिलासपुर में होना निश्चित हुई हैं। उन्होंने बताया कि गरामौड़ा यूनिट की नीलामी का आरक्षित मुल्य 12 करोड़ 68 लाख 30 हजार रूपए निर्धारित किया गया है।
उन्होंने इच्छुक व्यक्तियों से कहा है कि वे निर्धारित तिथि को निविदा/नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए जिला परिषद हाल बिलासपुर में पहुंचना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि इस सम्बध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उप-आयुक्त राज्य एवं आबकारी बिलासपुर के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।