स्वच्छता की शुरूआत घर से कर गांव, गली, मुहल्ले के लोगों को भी करें जागरूक
बिलासपुर / 2 अक्तूबर / एन एस बी न्यूज़
विधायक सुभाष ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर नगर परिषद के मैदान में आयोजित प्लास्टिक कचरा उन्मूलन अभियान के अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया तथा उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक कचरा मुक्त एवं स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि प्लास्टिक कचरा आज सभी के लिए चुनौती बनता जा रहा है।
जिला को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए जो शपथ ग्रहण की गई है वह केवल शपथ न रहे अपितु उसकी शुरूआत प्रत्येक व्यक्ति अपने घर से करे और गांव, गली, मुहल्ले के लोगों को भी स्वच्छ व प्लास्टिक कचरा मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रेरित करें ताकि जिला को स्वच्छ और प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके।
उन्होने कहा कि स्वच्छता की ओर बढ़ाया जा रहा भारत के हर नागरिक का कद समूचे राष्ट्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में कारगर भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ राष्ट्रनिर्माण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए आज देश का हर नागरिक स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए एक जनांदोलन का रूप लेकर स्वच्छ भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ा रहा है जो समूचे विश्व के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।
उन्होने कहा कि प्रदेश को कुदरत ने स्वच्छ पर्यावरण का एक बहुत बडा वरदान दिया है, यहां के घने जंगल जहां पर्यावरण को संरक्षित करते है वहीं देश तथा विदेशों से हजारों पर्यटक घुमने के लिए आते है और स्वच्छ वातावरण कर आंनद लेते है। उन्होने स्वच्छ वातावरण को बरकरार रखने के लिए तथा प्रदे को पाॅलीथीन और प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए आमजन से अपना बहुमुल्य सहयोग प्रदान करने का आहवान किया ताकि स्वच्छ वातावरण के लिए विश्व में प्रदेश का नाम पर्यटन के मानचित्र पर उभर कर आएगा तथा आर्थिक दृष्टि से भी मज़बूत होगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वे अपने घर, मुहल्ले व गांव के आस-पास के परिसर की सफाई का विशेष अभियान चलाकर स्वच्छता क प्रति लोगों को जागरूक करें तथा पाॅलीथीन व प्लास्टिक का प्रयोग न करें और नदी, नालों में भी प्लास्टिक कचरे न फैकें, निर्धारित किए गए स्थलों पर ही कूडे कचरे का निपटारा सुनिश्चित बनाएं ताकि पर्यावरण को किसी भी प्रकार की क्षति न हो। उन्होने बताया कि अंगीकार नई योजना का शुभारंभ भी आज 2 अक्तूबर से महात्मां गांधी की 150वीं जयंति पर शहरों में शुरू किय जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्ेश्य प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों को सभी मूलभूत सुविधाओं से जोडना है ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड सके। कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए पाॅलीथीन व प्लास्टिक कचरा उन्नमूलन के बारे तथा अंगीकार योजना की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसाईटी, नेहरू युवा केन्द्र तथा रेनबो स्टा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्त दान शिविर में 23 लोगों ने रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त योग सैशन का भी आयोजन किया गया शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को नकद पुरस्कार राशि तथा प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए स्टील के वर्तन जिसमें थाली, गिलास, कटोरी प्रदान की तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने के लिए दो-दो डस्टबीन दिए गए।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल, एसडीएम नरेन्द्र कुमार, सीएमओ. डा.प्रकाश दडोच, नगर परिषद अध्यक्ष सोमा देवी के अतिरिक्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारी, नगर परिषद के समस्त पार्षद व कर्मचारी, विभिन्न शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थी, सांई स्र्पोटस हाॅस्टल के युवा खिलाडी, विभिन्न समाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।