January 11, 2025

प्रदेश में आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली पर लोगों का बड़ा विश्वास- डा. राजीव सैजल

0

बिलासपुर / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री डा. राजीव सैजल ने बुधवार देर सांय विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की ग्राम पंचायत मैहरी काथला में सिद्ध योगी धाम आयुर्वेदिक तथा आध्यात्मिक चिकित्सा  व अनुसंधान संस्थान का उदघाटन किया।उन्होने कहा कि इस चिकित्सा संस्थान में भारतीय प्राचीन पद्धति आयुर्वेद देवव्य प्रश्रय सत्वावजय, युक्ति व्यपाश्रय, अष्टांग योग होम, सदवृत्त, आचार रसायन, समाधि आदि का सेल्फ रियलाइजेशन द्वारा समस्त रोग निवारण एवं इलाज किया जाएगा।


 इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली लोक प्रिय हो रही है तथा अधिक से अधिक लोग इस प्रणाली को अपना रहे हैं।  प्रदेश सरकार  के प्रत्यनों के फलस्वरूप प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति को सुदृड़ किया जा रहा है तथा आयुर्वेदिक चिकित्सों संस्थानों को स्तरोन्नत  करने के साथ-साथ चिकित्सो की भर्ती भी की जा रही है।


उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने आमजन को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। कोरोना काल में भी अन्य प्रदेशों के मुकाबले में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को निःशुल्क  चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को शुरू किया गया है  

योजना के तहत चयनित परिवारों के सदस्यों को प्रदेश के 253 पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पतालों में दाखिल होने पर 5 लाख रुपये तक प्रति परिवार प्रति वर्ष निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है और अधिकांश गरीब परिवारों जो किसी बीमारी से ग्रस्त हुए है उन्होंने  इस योजना का लाभ उठाया है। उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रदेश में 4 लाख 31 हजार परिवारों को गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं तथा मई 2022 तक 1 लाख 43 हजार मरीजों के उपचार पर 178 करोड़ रूप्ये व्यय किए जा चुके है।


उन्होने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत प्रदेश में 5 लाख 97 हजार परिवार पंजीकृत हैं और आज तक 2 लाख 84 हजार रोगियों को निशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई गई और 266.59 करोड़ रूपये व्यय किये गए।


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है इन केंद्रों में चिकित्सा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर जैसे रोगों की स्क्रीनिंग एवं उपचार सुविधाएं उपलब्ध हैं उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर सामान्य बीमारी के लिए निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


इस अवसर पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर, विधायक भोरंज कमलेश कुमारी, चेयरमैन एपीएमसी सोलन श्री संजीव कश्यप, अध्यक्ष एपीएमसी मंडी दिलीप कुमार, अध्यक्ष एपीएमसी बिलासपुर हंसराज ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मुस्कान, सदस्य एपीएमसी दिलीप पाल, सदस्य एपीएमसी संतोष शुक्ला, जिला परिषद सदस्य विमला देवी,

पूर्व उप प्रधान उर्मिला कौशल, पूर्व बीडीसी चेयरमैन अंजना रावत, उपमंडल अधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर, डीएसपी घुमारवीं अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर प्रवीन कुमार, अध्यक्ष गुज्जर कल्याण बोर्ड संजीव चौधरी व स्वामी डॉ. रविंदर शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *