Site icon NewSuperBharat

15 जुलाई से 30 सितम्बर तक अगले 75 दिनों तक निःशुल्क बूस्टर डोज उपलब्ध-डा प्रवीण

बिलासपुर / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को  कोविड-19 वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के तहत कोविड  की ( बूस्टर डोज) निशुल्क लगेगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक अपनी दूसरी डोज के 6 महीने के बाद डोज लगवा सकते हैं।

अतः  जिन लोगों को कोविड-19 डोज लगवाए 6 महीने हो गए हैं वह बूस्टर खुराक जरूर लगवाएं क्योंकि बिलासपुर जिला में इस बक्त जिला में 110 कोविड के एक्टिब केस हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति अधिक गम्भीर न हो इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड-19 वैक्सीनेशन अवश्य लगवाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकरी ने बताया कि यह वैक्सीन सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक अगले 75 दिनों तक निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अगले 75 दिनों तक जिला बिलासपुर में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के निशुल्क टीकाकरण के लिए विशेष सत्र लगाए जा रहें हैं तथा लोग अपने  नजदीक के टीकाकरण सत्र में जाकर कोविड  बूस्टर खुराक जरूर लगवाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की जिस तरह कोविड की  पहली और दूसरी लहर में देशभर में बहुत से  लोग  कोविड से संक्रमित हुए हैं

और अस्पताल में भी बहुत ज्यादा मरीज दाखिल थे तथा मृत्यु दर भी बहुत ज्यादा थी, कोविड के बढ रहे संक्रमण से बचाव के लिए   डोज लेना बहुत ही जरूरी है क्योंकि समय के साथ हमारे शरीर में कोरोना के खिलाफ  इम्यूनिटी कम होने लगती है तथा इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज जरूरी है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी विभागों से व अपने  सभी कर्मचारियों और पंचायतीराज के प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र के सभी पात्र लोगों को कोविड की  बूस्टर खुराक के लिए टीकाकरण सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने सभी लोगो से कहा की 2 गज की दूरी, मास्क है जरुरी और हाथों की  स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

Exit mobile version