November 16, 2024

चिट्टा माफिया पर लगाम लगाने में सरकार नाकाम : आशीष ठाकुर

0

सुमन डोगरा बिलासपुर। प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने प्रदेश के अंदर जिस तरह से चिटा माफिया दिन प्रतिदिन सक्रिय होता जा रहा है उस पर खेद जताया है ओर उन्होंने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाएं हैं,प्रदेश के अंदर आये दिन चिटा जैसे जहरीले नशे से कई बच्चों की जान तक चली गई है,चिटा जैसे नशे की वजह से पता ही नही कितने परिवार खत्म होते जा रहे है,जिस तरह से इस नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है अगर शीघ्र इसके ऊपर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नही उठाये गए तो निकट भविष्य में प्रदेश का युवा खात्मे की ओर अग्रसर होता जाएगा,आशीष ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि चिटा माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए प्रदेश के अंदर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए और साथ के साथ पुलिस कर्मियों को उचित सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं,आशीष ठाकुर ने मांग की है कि प्रदेश के अंदर जितने भी स्कूल,आईटीआई,महाविद्यालय है उनमें जितने भी छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है उनका निरन्तर 3 महीने के बाद मेडिकल चेकअप करवाया जाए ताकि जो बच्चे इस नशे में संलिप्त है उनका पता लगाया जा सके,जो भी बच्चा इस नशे में संलिप्त पाया जाता है उसका तुरन्त उपचार करवाया जाए साथ में सरकार प्रदेश में एक टीम का गठन करे उसमे प्रदेश के बुद्धिजीवी वर्ग और युवाओ का साथ ले जो समाज सेवा करना चाहते हो और इस नशे रूपी जहर को जड़ से खत्म करना चाहते हो,ताकि जो हमारी युवा पीढ़ी है वो अपना भविष्य सँवार सके ओर प्रदेश से इस नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *