Site icon NewSuperBharat

बिलासपुर एम्स डबल इंजन सरकार का हिमाचल को तोहफा : सत्ती

ऊना / 4 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि बिलासपुर एस्म हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में मील का पत्थर सिद्ध होगा। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में सत्ती ने एम्स की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार का यह हिमाचल प्रदेश की जनता को तोहफा है।

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही अक्टूबर 2017 में इसका शिलान्यास किया था तथा आज 1,470 करोड़ से अधिक की लागत से एम्स बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग, 64 आईसीयू बेड के साथ 750 बेड शामिल हैं, जो 247 एकड़ में फैला है। यह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक स्वास्थ्य संस्थान है और हिमाचल प्रदेश के विकास का नया प्रतीक बनकर उभरेगा।

 सत्ती ने कहा कि एम्स बिलासपुर में राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां से टेलीमेडिसन की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों ने ही अटल रोहतांग टनल, ऊना का पीजीआई अस्पताल, ऊना ट्रिपल आईटी जैसे बड़े-बड़े संस्थान राज्य को दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर को बिलासपुर एम्स के साथ-साथ नालागढ़ में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला रखेंगे और बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का लोकार्पण भी करेंगे। 

Exit mobile version