बिक्रम सिंह ठाकुर करेंगे बंगाणा बस अड्डे का शिलान्यास
ऊना / 1 जनवरी / न्यू सुपर भारत
उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर सोमवार को बंगाणा में प्रस्तावित नए बस अड्डे का प्रातः 11 बजे शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्री दोपहर एक बजे हटली में खेल महाकुंभ कार्यक्रम में मुख्यतिथि होंगे। जबकि 4 जनवरी मंगलवार को वीरेंद्र कंवर विश्राम गृह थाना कलां में जन समस्याएं सुनने के उपरांत शाम को शिमला के लिए रवाना होंगे। -0-