November 14, 2024

बिक्रम सिंह ठाकुर 90 लाख से नवनिर्मित अंब बस अड्डे का करेंगे लोकार्पण

0

ऊना / 27 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर आज जिला ऊना के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बिक्रम सिंह ठाकुर 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे अंब में 90.70 लाख रूपए की लागत से बने अंतर्राज्यीय बस अड्डा जनता को समर्पित करेंगे। यह बस अड्डा 4 कनाल 6 मरला भूमि पर बनाया गया है, जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था।

बस अड्डे पर 10-15 बसों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी।प्रवक्ता ने कहा कि उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर सायं 5 बजे इंडस्ट्रियल एरिया मैहतपुर में  एक करोड़ रुपए की शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। वह 13.16 लाख रूपए की लागत से निर्मित पंप घर और अटेंडेंट रूम, 35.24 लाख रूपए से बने आरसीसी ओवर हैड जल भंडारण टैंक तथा 10.96 लाख रूपए से निर्मित दो हाई मास्ट लाइट का उद्धघाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह इंडस्ट्रियल एरिया मैहतपुर में 7.66 लाख रूपए से बनने वाले शॉपिंग बूथ तथा 33.31 लाख रूपए से बनने वाली खुली नालियों के ऊपर प्रीकास्ट स्लैब की आधारशिला भी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *