फतेहपुर / 05 नवम्बर / रीता ठाकुर
जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर स्थित बनाल में दोपहर बाद करीब एक बजे एक एनसी (खुली जीप ) से बाईक की टक्कर हो गई ।जिस कारण बाईक चालक गम्भीर घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार बाइक चालक युबक बाइक नम्बर पीबी 07 एएन 8106 पर रैहन से फतेहपुर की तरफ आ रहा था कि अचानक बनाल चौक के समीप बैक करती हुई एनसी (खुली जीप ) के साथ टकरा गया जिस कारण युबक गम्भीर घायल हो गया ।जिसे स्थानीय लोगों दबारा निजी गाड़ी दबारा सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुचाया गया ।जिसका जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा था ।युबक अपना अता -पता बताने में भी असमर्थ दिख रहा था ।खबर लिखे जाने तक पुलिस को जानकारी नही मिल पाई थी ।युबक क्षेत्र से अनजान लग रहा था ।