धर्मशाला / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त वरिष्ठ अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-2 धर्मशाला ने विद्युत उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि, वे 27 मार्च, 2021 से पहले अपने बिजली बिल जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि बिल न जमा करवाने की स्थिति में बिजली के कनेक्शन काट दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिलों का भुगतान ऑनलाइन, लोक मित्र केन्द्र, कैश लोकेशन काउंटर या बिजली बोर्ड की वेबसाईट पर भी किया जा सकता है।