रेल हादसा : कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने मारी टक्कर
बिहार / 17 जून / न्यू सुपर भारत ///
Train Accident : बिहार-बंगाल सीमा के पास एक ट्रेन हादसा पेश आया है. सियालदह की ओर जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कंजनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे के बाद हंगामा मच गया। रेलवे ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि रंगा पानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. रेलवे की रेस्क्यू टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. घायल यात्रियों को बचाया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर अभिषेक रॉय ने कहा कि स्थिति गंभीर बनी हुई है. कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी. पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसों में मरने वालों की संख्या फिर बढ़ गई है. ताजा खबर के मुताबिक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोग घायल हो गए हैं.
रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. हादसे में सिग्नल की अनदेखी करने वाले मालगाड़ी के चालक और सहचालक के अलावा कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी मौत हो गयी. कंचनजंगा एक्सप्रेस के अप्रभावित हिस्से को मालदा टाउन की ओर ले जाया गया है।
पश्चिम बंगाल में रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना पीड़ितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि बढ़ा दी गई है. इनमें मृतकों के परिजनों को 100,000 से 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5-2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.