शिमला / 23 नवंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चे अब अंग्रेजी बोलना और लिखना भी सीखेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू करने का नीतिगत निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने राज्य में चार अंग्रेजी स्कूल खोलने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने फैसला किया कि अब सभी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करवाई जानी चाहिए. वर्तमान में, केवल चयनित स्कूलों में ही अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करवाई जाती हैं।
राज्य में लगभग छह हजार प्राथमिक विद्यालय हैं. जाहिर है अगले सत्र से सभी स्कूलों में बच्चों का अंग्रेजी मीडियम का सपना साकार हो जाएगा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि यह निर्णय लेकर कांग्रेस ने अपना एक आश्वासन पूरा किया है. इससे पहले सरकार ने पुरानी पेंशन योजना और 680 करोड़ रुपये की स्टार्ट अप गारंटी योजना को पूरा किया था.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के 200 टीचर एक्सपोजर विजिट पर सिंगापुर जाएंगे। इसका मकसद बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देना है। एक्सपोजर विजिट के लिए किन शिक्षकों को ले जाएगा, यह शिक्षा विभाग तय करेगा। इसके पैरामीटर भी विभाग द्वारा तय किए जाएंगे।