Site icon NewSuperBharat

प्रदेश में बड़ा हादसा..,निजी बस हादसे का शिकार,ब्यास के किनारे पर अटकी

कुल्लू / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली में शुक्रवार सुबह एक निजी बस ब्यास नदी में गिर गई। कुल आठ यात्री इस हादसे में घायल हो गये. घायलों में छह का इलाज मनाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दो का निजी अस्पताल में चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार न्यू प्रेम बस सर्विस ट्रांसपोर्ट की बस सुबह 7:55 बजे मनाली से पठानकोट के लिए रवाना हुई। ड्राइवर और कंडक्टर समेत 12 यात्री सवार थे.करीब 8 बजे मनाली से कुछ दूरी पर बाणुपुल के पास बस अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से 20 फीट नीचे ब्यास नदी में जा गिरी. इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.

कुल्लू के एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि दुर्घटना में पांच पुरुष और तीन महिलाएं घायल हो गईं। एक व्यक्ति को कुल्लू जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चला है कि दुर्घटना बस की तकनीकी खराबी के कारण हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी पता चलेगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। हादसे में बस को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

Exit mobile version