January 9, 2025

नई पंचायतों के बनने से विकास कार्यों को मिलेगी गति – जे.आर. कटवाल

0


बिलासपुर / 01 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ::-

छोटी पंचायतों के बनने से गांवों में तीव्र गति से विकास होता है और विकास कार्य सरलता से होते है। यह जानकारी विधायक जीत राम कटवाल ने नवगठित पंचायत विजयपुर और निहान द्वारा समोह में आयोजित धन्यवाद समरोह में दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में 3 नई पंचायतें गठित की गई है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की नई पंचायतों के बनने से विकास कार्यों को ओर अधिक गति मिलेगी।

 
उन्होंने कहा कि नई पंचायतों के गठन से पंचायत में विकास कार्यों के लिए बजट का प्रावधान किया जाता है, नए पद भी स्वीकृत किए जाते है। उन्होंने कहा कि नई पंचायतों के बनने से अब लोगों को अपने पंचायती कार्यों को करवाने के लिए आसानी होगी और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं भी लोगों तक पहुंचेगी और पात्र लोग योजनाओं से लाभान्वित होंगे।


  कटवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, बागवानों के साथ-साथ युवाओं के उत्थान व कल्याण को अनेक जनहितैषी व कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है। हिमाचल प्रदेश के निचले जिलों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने को शिवा प्रोजेक्ट की शुरूआत की है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम न केवल फलदार पौधे रोपित किये जा रहे हैं बल्कि तैयार फसल को बेचने के लिए भी व्यापक कदम उठाए हैं। विधानसभा क्षेत्र झंडुत्ता में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत कुल 100 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 10 क्लसटर बनाएं गए है जिनमें लीची, अनार, अमरूद तथा नींबु प्रजाति के फल लगाए जाएंगे। उन्होने ज्यादा से ज्यादा किसानों से इस योजना के जुडने का आहवान किया है।


मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को बाड़ लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 80 से 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना किसानों और बागवानों दोनों के लिए फायदेमंद है। विधानसभा क्षेत्र झंडुत्ता में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत 49 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया जिन्हें 1 करोड़ 35 लाख 46 हजार रुपये की उपदान राशि प्रदान की गई। कृषि विभाग द्वारा ट्रैक्टर व पाॅवर वीडर योजना के तहत 30 लाभार्थियों को 85 लाख 72 हजार 500 रुपये की उपदान राशि प्रदान की गई। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 23 लाभार्थियों को ट्रैक्टर, बुश कटर, पाॅवर वीडर हेतु 65 लाख 83 हजार रुपये की उपदान राशि प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30 पात्र व्यक्तियों तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 60 पात्र व्यक्तियों को आवास सुविधा मुहैया करवाई गई।
उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं को समयबद्ध एवं त्वरित समाधान घर बैठे उपलब्ध कराने के  उद्देश्य से सरकार ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 शुरू की गई है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही 1100 नंबर पर डायल करके अपनी समस्या को दर्ज करवा सकता है, उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि 1100 नंबर पर वास्तविक समस्याओं को दर्ज करवाएं और योजना का लाभ उठाएं।  

इस अवसर पर भाजयुमो मंडल झंडुत्ता देवांश चन्देल, कर्म चंद ग्राम केंद अध्यक्ष ग्राम पंचायत प्रधान अनिल कुमार, उपाध्याय भाजयुमो अक्षय शर्मा, श्याम लाल बैस उपस्थित थे।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *