महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में भुला कुमारी ने पाया प्रथम स्थान
फतेहाबाद / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सीनियर मॉडल स्कूल के खेल मैदान में गांवों व शहर की महिलाओं के लिए ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन और सीनियर मॉडल स्कूल के प्रिसिंपल सीता राम ने किया। इस प्रतियाोगिता में 30 वर्ष से 45 वर्ष तक महिलाओं के लिए मटका रेस, आलू चम्मच रेस व 100 मीटर की दौड़ का आयोजन तथा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक कि महिलाओं के लिए 300 व 400 मीटर दौड़ और 5 किलोमीटर साईकल रेस का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 1100 रुपये तथा तृतीय स्थान के लिए 750 रुपये की राशि दी गई। प्रतियोगिता के दौरान 400 मीटर रेस में शकुन्तला प्रथम, माया देवी द्वितीय व सीमा रानी तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर रेस में भुला कुमारी प्रथम, कलावती द्वितीय व बसकोरी तृतीय स्थान पर रही। साईकल रेस में फतेहाबाद से प्रथम रजनी, किरन द्वितीय व सोनू तृतीय स्थान पर रही।
आलू चम्मच रेस में शीलो देवी प्रथम, मुकेश द्वितीय व हकीमना तृतीय स्थान, मटका रेस में शीलो देवी प्रथम, कलावती देवी द्वितीय व राजबाल तृतीय स्थान तथा 300 मीटर रेस में शकुन्तला प्रथम, प्रिंस देवी द्वितीय व मोनिका रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन सुपरिडेंट परमजीत कौर ने किया। इस अवसर पर सुपरवाइजर स्नेह लता, नीतू जैन, अन्जू, सहायक रविन्द्र, सुनील कुमार, सुभाष, रूचिका, मोहन और आंगनबाड़ी वर्कर हैल्पर मौजूद रही।