Site icon NewSuperBharat

कमलेश कुमारी ने बगवाड़ में किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

भोरंज / 24 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधायक कमलेश कुमारी ने शनिवार को ग्राम पंचायत मुंडखर के गांव बगवाड़ में आठ लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।  


  उदघाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कमलेश कुमारी ने कहा कि जनता की प्रत्येक मांग को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है और उसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। विधायक ने कहा कि उन्होंने मुंडखर क्षेत्र की हर मांग को प्राथमिकता के आधार पूरा करने का प्रयास किया है तथा इस क्षेत्र के लिए विधायक निधि के अलावा अन्य मदों से भी धनराशि उपलब्ध करवाई गई है।

उन्होंने कहा कि पंचायत के दो वार्डों मुंडखर तुलसी और मुंडखर गैंडा में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल भोरंज में चार स्पेशलिस्ट डॉक्टर एमडी मेडिसिन, गाइनोकोलॉजिस्ट, ऑर्थो स्पेशलिस्ट और चाइल्ड स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  साथ ही 12 करोड़ की लागत से अस्पताल का अत्याधुनिक भवन का बन रहा है।

इस अवसर पर विधायक ने बगवाड़  के लिए 6 सोलर लाइटें देने और बावड़ी के लिए भी धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, मंडल महामंत्री चमन ठाकुर, अशोक ठाकुर, जिला सचिव अनिल परमार, भाजयुमो जिला महामंत्री अजय शर्मा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, शक्ति चंद्र डोगरा, बूथ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र, करमचंद ध्यान सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
-0-

Exit mobile version