भोरंज विस क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों में संशोधन के प्रस्तावों पर चर्चा
भोरंज / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
विधानसभा क्षेत्र भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम राकेश शर्मा और निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों के नाम एवं स्थान में संशोधन के प्रस्तावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
इस अवसर पर एसडीएम ने बताया कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में इस समय 101 मतदान केंद्र हैं तथा मतदाताओं की कुल संख्या 77743 है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र नंबर-3 छौं के भवन की हालत ठीक नहीं है। यह भवन जीर्ण अवस्था में है। अत: इस मतदान केंद्र को साथ लगते सराय भवन में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है। इस सराय भवन में मतदान केंद्र के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
एसडीएम ने बताया कि मतदान केंद्र नंबर 80 सुलगवान के भवन का नाम राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुलगवान की जगह राजकीय प्राथतिक पाठशाला जाहू कलां करने का प्रस्ताव है। अत: मतदान केंद्र नंबर 80 में केवल भवन के नाम में परिवर्तन का प्रस्ताव रखा गया है।
इन दोनों मतदान केंद्रों के संबंध में रखे गए प्रस्तावों को लेकर किसी भी मुख्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधि ने आपत्ति नहीं जताई। इस बैठक में निर्वाचन कानूनगो टिंकल ठाकुर के अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से चमन कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से विजय कुमार बन्याल, बहुजन समाज पार्टी की ओर से प्रवीण कौशल ने प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया।