November 25, 2024

भोरंज की महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा

0

हमीरपुर /  26 फरवरी / न्यू सुपर भारत



बाल विकास परियोजना भोरंज की खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। परियोजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के अलावा पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की भी समीक्षा की गई।
 इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने बताया कि बाल विकास परियोजना भोरंज द्वारा पूरक पोषाहार के अलावा अनौपचारिक पूर्वशाला शिक्षा, प्रतिरक्षण, स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही हंै। परियोजना के अंतर्गत वर्तमान में 233 आंगनबाड़ी केंद्र और एक मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान भोरंज में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 20 पात्र लाभार्थियों की शादी के लिए 9,76,000 रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है।

मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत 11,12,000 रुपये, बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 15,16,000 रुपये और प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत 2006 पात्र लाभार्थियों को 87,09,000 रुपये प्रदान की गई है। वर्तमान में बाल विकास परियोजना भोरंज में पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत 6 माह से 6 वर्ष के 3759 बच्चों, 1014 गर्भवती तथा धात्री माताओं और विद्यालय त्याग चुकी 11 से 14 वर्ष की एक किशोरी को लाभान्वित किया जा रहा है।
  बैठक में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुखदेव सिंह, खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अनीश ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल, स्वास्थ्य शिक्षक अमरदीप शर्मा और सभी वृत पर्यवेक्षकों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *