हमीरपुर, 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ।
बाल विकास परियोजना भोरंज के सौजन्य से किशोरियों के स्वास्थ्य जांच हेतु सोमवार को एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता भोरंज वृत पर्यवेक्षक रवि ठाकुर ने की।
इस मौके पर उन्होंने शिविर में मौजूद किशोरियों को पोषाहार के महत्व व कोरोना वायरस को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ अरुण कुमार ने किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। आशा कार्यकर्ता अंजना कुमारी ने किषोरियों को स्वच्छता की टिप्स बताए। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमलेश कुमारी, प्रोमिला देवी, सुनीता देवी और निर्मला देवी भी मौजूद रही। इस अवसर पर पोषाहार को लेकर एक रैली का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी तादाद में किशोरियों ने भाग लिया।